*आज दिनांक 16.09.20 को प्रातः 08 बजे ग्यारकुण्ड भाजपा मंडल अन्तर्गत जुनकुदर ( ब्रहमस्थान ) मे भाजपा द्वारा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता , गरीब , वंचित , दलित , आदिवासी एव किसान के विकाश के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदि जी का 17 सितम्बर को 70 वा जन्मदिन को ( सेवा सप्ताह ) के रुप में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान रंजन सिन्हा जी के हाथो प्रतिदिन कमाने खाने वाले 70 परिवार में सुखा राशन वितरण का शुभारंभ कर वितरण किया गया*
*इस अवसर पर मुख्य रुप से चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता माननीय जय प्रकाश सिंह जी उपस्थिति थे कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री रंजित मोदि मंडल भाजपा अध्यक्ष , संचालन श्री रिंटु पाठक (मुखिया) जी ने कि*
*इस अवसर पर भोला चौहान , जे. के. सिंह , मनोज राम , गुड्डू सिंह , संजय चौधरि , सुजित चौहान , पार्षद अभिषेक दास जी , धिरज पांडे , ललिता देवी , सावित्री भारती , इत्यादि गण उपस्थिति थे |*
