उत्तरपाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोके जाने को लेकर फिर बचा बवाल, तृणमूल पर आरोप
बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोके जाने को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया। भाजपा का आरोप है कि उसकी परिवर्तन रथ यात्रा को तृणमूल कांग्रेस के कर्मियों ने रास्ता जाम करके रोक दिया। इसको लेकर तृणमूल एवं भाजपा कर्मियों के बीच हाथापाई की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत किया गया।
दरअसल, मंगलवार की सुबह उत्तरपाड़ा कालेज के सामने से तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए उत्तरपाड़ा के विधायक प्रबीर घोषाल के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा शुरू की गई थीं। यह यात्रा थोड़ी ही दूर पर स्थित शिवतल्ला घाट पहुंची थी कि तृणमूल कर्मियों ने कथित तौर पर जीटी रोड जाम करके इसे रोक दिया। इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट की नौबत आ गईं। खबर पाकर मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा कर परिस्थिति को नियंत्रित किया।
मालूम हो कि इसके पहले भी रथ यात्रा को लेकर इसी विधानसभा क्षेत्र के कोन्नगर इलाके में बवाल मच था। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए प्रबीर घोषाल के खिलाफ उनके ही पुरानी पार्टी के समर्थक लगातार विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरे राज्य भर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इससे पहले भी राज्य के विभिन्न जगहों पर परिवर्तन यात्रा को रोके जाने का मामला सामने आ चुका है। अब धीरे-धीरे यह परिवर्तन यात्रा समापन की ओर है।