कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा बाघमारा गांधी प्रखंड को कहा,गॉड्से प्रखंड 17 वर्षो में बनाया मौका था स्वर्गीय ओपी लाल के श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे थे सहाय
कतरास के सिजुआ स्टेडियम में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जहां एकीकृत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओपी लाल को श्रद्धांजलि दी गई। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन झामुमो टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। मौके पर स्वर्गीय लाल को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय, जलेश्वर महतो, विजय कुमार झा ,अन्य राजनीतिक दल एवं श्रमिक संगठन के नेता गण के साथ साथ काफी संख्या में आम लोग भी पहुंचे थे ।
वक्ताओं ने स्वर्गीय लाल के चले जाना, पार्टी एवं समाज के हर वर्ग को अपूरणीय क्षति बताया। नेताओं ने सिजुआ स्टेडियम का नाम ओपी लाल स्टेडियम रखने का प्रस्ताव बीसीसीएल सीएमडी के पास रखने की बात कही। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुबोध कांत सहाय ने कहा भाजपा सरकार एवं उनके विधायक के शासनकाल में बाघमारा, गांधी प्रखंड से गॉड्से प्रखंड बन गया,जहां अमन चैन की जिंदगी लोग जीते थे ,आज वह क्षेत्र रक्त रंजित हो गया है। और आम लोग ससंकित है।