कोयला लदा ट्रक को प्रशिक्षु आई पी एस ने सोरीटांड में पकड़ा
वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर प्रशिक्षु आई पी एस मनोज स्वर्गीयधारी ने ईस्ट बाँसुरिया ओ पी क्षेत्र के सोरीटांड के जंगल से बरामद किया जिसमें अवैध कोयला लदा था।
जब्त ट्रक संख्या एन एल 01 के -0184 को स्थानीय पुलिस को सौप दिया। अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहे। ईस्ट बाँसुरिया ओ पी प्रभारी शमशेर आलम ने बताया कि उक्त मामले में कतरास थाना में ट्रक मालिक ड्राइवर व सहित अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज की जायेगी।समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रकिया जारी।