निरसा।शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत की रहने वाली संगीता गुप्ता की लाडली शांभवी गुप्ता ने 438 रेंक लाकर एसएचएमस कॉलेज के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं, इस सफलता के लिए शांभवी ने अपने बड़ी दीदी सुभंगी गुप्ता,अपनी मां संगीता गुप्ता एवं अपने गुरु अजीत वर्मा को श्रेय दी हैं।शांभवी यूपीएसी की तैयारी करना चाहती हैं, खास बात चीत में शांभवी ने बताया कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता खुद पे खुद कदम चूमेगी।

- May 15, 2019
4
812
Less than a minute
Tags:
You can share this post!
administrator
4 Comments